 |
संतएकनाथ जी |
संतएकनाथ जी केपास एक बूढ़ापहुँचा। बोला-
“आपभी गृहस्थीमैं हम भी गृहस्थी। आप भी बच्चोंवाले मैं भी बच्चों वाला। आप भी सफेदकपड़ों वाले मैं भी सफेद कपड़े वाला।लेकिन आपकोलोग पूजतेहैं, आपकी इतनीप्रतिष्ठा है, आप इतने खुशरह सकते हो, आपइतनेनिश्चिन्त जीसकते हो औरमैं इतना परेशान क्यों ? आप इतनेमहान् और मैं इतना तुच्छ क्यों ?”
एकनाथजी ने सोचा किइसकोसैद्धान्तिकउपदेश देने सेकाम नहींचलेगा, उसकोसमझ में नहींआयेगा। कुछकिया जाय…एकनाथ जी नेउसे कहाः
“चलरे सात दिनमें मरने वाले! तूमुझसे क्यापूछता है ? अब क्याफर्क पड़ेगा ? सात दिनमें तो तेरीमौत है।“
वहआदमी सुनकरसन्न रह गया।एकनाथ जी कहरहे हैं सातदिन में मौतहै तो बातपूरी हो गई।वह आदमी अपनीदुकान पर आयालेकिन उसके दिमागमें एकनाथ जीके शब्द घूमरहे हैं- “सात दिनमें मौत है।उसको धन कमानेका जो लोभ था,हाय हाय थी वहशान्त हुई।अपनेप्रारब्ध का जोहोगा वहमिलेगा।ग्राहकों सेलड़ पड़ता थातो अब प्रेमसे व्यवहारकरने लगा। शामहोती थी तबदारू के घूँटपी लेता था वहदारू अब फीकाहो गया। एकदिन बीता….दूसरा बीता….तीसरा बीता….।उसे भोजन मेंविभिन्नप्रकार के, विभिन्नस्वाद केव्यंजन, आचार,चटनी आदिचाहिए था, जरासी कमी पड़नेपर आगबबूला होजाता था। अबउसे याद आनेलग गया कि तीनदिन बीत गये,अब चार दिन हीबचे। कितनाखाया-पिया ! आखिर क्या ? चौथा दिनबीता….पाँचवाँ दिनआया…। बहू परक्रोध आ जाताथा, बेटेनालायक दिखतेथे, अब तीन दिनके बाद मौतदिखने लगी। सबपरिवारजानोंके अवगुण भूलगया, गद्दारीभूल गया।समाधान पालिया कि संसारमें ऐसा हीहोता है। यहमेरा सौभाग्यहै कि वे मुझसेगद्दारी औरनालायकी करतेहैं तो उनका आसक्तिपूर्णचिन्तन मेरेदिल में नहींहोता है। यदिआसक्तिपूर्णचिन्तन होगातो फिर क्या पताइस घर मेंचूहा होकर आनापड़े या साँपहोकर आना पड़ेया चिड़ियाँहोकर आनापड़े, कोई पतानहीं है।पुत्र औरबहुएँ गद्दारहुई हैं तो अच्छाही है क्योंकितीन दिन मेंअब जाना ही है।इतने समय मेंमैं विट्ठल कोयाद कर लूँ-विट्ठला…विट्ठला….विट्ठला…
भगवानका स्मरण चालूहो गया। जीवनभर जो मंदिरमें नहीं गयाथा, संतों कोनहीं मानता थाउस बूढ़े कानिरन्तर जापचालू हो गया।संसार की तू-तू,मैं-मैं,तेरा-मेरा सबभूल गया।
छट्ठादिन बीतनेलगा।ज्यों-ज्योंसमय जाने लगात्यों-त्योंबूढ़े काभक्तिभाव,नामस्मरण, सहज-जीवन,सहनशक्ति,उदारता,प्रेम, विवेक, आदिसब गुण विकसितहोने लगे।कुटुम्बी दंगरह गये कि इसबूढ़े का जीवनइतनापरिवर्तितकैसे हो गया ! हम रोजमनौतियाँमनाते थे कियह बूढ़ा कबमरे, हमारीजान छूटे।
लोगदेवी-देवता कीपूजा-प्रार्थनाकरते हैं, मनौतियाँमानते हैं,संतों सेआशीर्वादमाँगते हैं, “हे देवीदेवता ! इसबूढ़े कास्वर्गवास होजाये, हमभंडारा करेंगे…हे महाराज ! आशीर्वाददो, मेरा ससुरबहुत दुःखीहै।“
“क्याहै उसे ?”
“वहबीमार है,आँखों सेदिखता नहीं,बुढ़ापा है।खाना हजम नहींहोता। नींदनहीं आती।सारी रात ‘खों… खों….‘ करकेहमारी नींद खराबकरता है। आपआशिष करो। यातो वह नवजवानहो जाय या तोआप दया करो……।“
“क्यादया करूँ?”
“बाबा! आप समझजाओ, हमसे मतकहलवाओ।“
जिनलाय तो सूरसठा आहेन।
सेकांधी कीं नथींदा।।
जिनबच्चों को तुमजन्म देते हो,पालते-पोसते हो,अपने पेट परपट्टियाँबाँधकर उनको पढ़ातेहो उनको बड़ाहोने दो। उनकोबहू मिलने दो।तुम्हाराबुढ़ापा आनेदो। फिर देखोतुम्हारा हालक्या होता है।
बहुतपसारा मत करोकर थोड़े कीआश।
बहुतपसारा जिनकिया वे भीगये निराश।।
चारचार पुत्रहोने पर भीबूढ़ा परेशानहै क्योंकिबूढ़े नेपुत्र पर आधाररखा है,परमात्मा काआधार छोड़दिया है।तुमने परमात्माका आधारछोड़कर पुत्रपर, पैसे पर,कुटुम्ब पर,राज्य पर,सत्ता पर आधाररखा तो अन्त मेंरोना पड़ेगा।सारे विश्व कीसुविधाएँ जिसकोउपलब्ध होसकती हैं ऐसीभारत कीभूतपूर्व प्रधानमंत्रीइन्दिरा को भीविवश होकर अपनेपुत्र की मौतदेखनी पड़ी।खुद को गोलियोंका शिकार होनापड़ा। दूसरेबेटे कोआतंकवादियोंने उड़ा दिया।मौत कब आती है,कैसे आती है, कहाँआती है कोईपता नहीं है।हम यहाँ सेजाएँ लेकिन घरपहुँचेंगे यानहींपहुँचेंगेक्या पता ? घर सेदुकान पर जातेसमय रास्तेमें क्या पताकुछ हो जाय ! कोई पतानहीं इस नश्वरशरीर का।
उसबूढ़े काछट्ठा दिन बीतरहा है। उसकीप्रार्थनामें उत्कण्ठाआ गई है कि हेभगवान !मैं क्या करूँ? मेरेकर्म कैसेकटेंगे ? विठोबा…विठोबा… माजाविट्ठला….माजा विट्ठला….जाप चालू है।रात्रि मेंनींद नहींआयी। रविदासकी बात उसकोशायद याद आ गईहोगी। अनजानेमें उसके जीवनमें रविदासचमका होगा।
रविदासरात न सोइयेदिवस न लीजिएस्वाद।
निशदिनहरि को सुमरीएछोड़ सकलप्रतिवाद।।
बूढ़ेकी रात अबसोने में नहींगुजरती,विठोबा केस्मरण मेंगुजर रही है।
सातवेंदिन प्रभातहुई। बूढ़े नेकुटुम्बियोंको जगायाः
“बोलाचाला माफाकरना… कियाकराया माफकरना… मैं अबजा रहा हूँ।“
कुटुम्बीरोने लगे किः “अब तुमबहुत अच्छे होगये हो, अब नजाते तो अच्छाहोता।“
जोभगवान काप्यारा बनजाता है वहकुटुम्ब का भीप्यारा होताहै, समाज का भीप्यारा होताहै। जो भगवानको छोड़करअपनेकुटुम्बियोंके लिए सब कुछकरता है उसकोकुटुम्बी भीआखिरदुत्कारतेहैं।
बूढ़ाकहता हैः “गोबर सेलीपकर चौकालगाओ। मेरेमुँह में तुलसीका पत्ता दो।गले में तुलसीका मनकाबाँधो। आप लोगरोना मत। मुझेविठोबा केचिन्तन मेंमरने देना।“
कुटुम्बीसब परेशानहैं। इतने मेंएकनाथ जी वहाँसे गुजरे।कुटुम्बीभागे।एकनाथजी के पैरपकड़े। आप घरमें पधारो।
एकनाथजी ने घर आकरबूढ़े सेपूछाः
“क्यों,क्या बात है ? क्योंसोये हो ?”
“महाराजजी ! आप हीने तो कहा थाकि सात दिनमें तुम्हारीमौत है। छःदिन बीत गये।यह आखिरी दिनहै। संत कावचन मिथ्यानहीं होता। वहसत्य ही होताहै।“
मैंभी तुम्हें कहदेता हूँ किआप लोग भी एकसप्ताह में,सात दिन मेंही मरोगे। आपरविवार को मरोगेया सोमवार कोमरोगे यामंगलवार को याबुधवार को यागुरूवार को याशुक्रवार को।इन छः दिनोंमें नहींमरोगे तोशनिवार को तोजरूर मरोगेही। आप जब कभीमरोगे तब इनसात दिनों मेंसे कोई न कोईएक दिन तो होगाही। आठवाँ दिनतो है हीनहीं।
एकनाथजीकी बात भीसच्ची थी। संतक्यों झूठ बोलें? हमसमझते नहींहैं संत कीबात को तो कह देतेहैं संत कीबात गलत है।
शेरकी दाढ़ मेंआया हुआ शिकारशायद बच भीसकता है।लेकिन सच्चेसदगुरू केहृदय मेंजिसका स्थानबन जाता है वहकैसे फेल होसकता है ?
एकनाथजी का वचन उसबूढ़े ने सत्यमाना तो उसकाजीवनपरिवर्तित होगया।
एकनाथजी उस बूढ़ेसे कहने लगेः
“तुमनेमुझसे कहा थाकि आप में औरक्या फर्क है।मैंनेतुम्हें कहाकि तुम्हारीसात दिन में मौतहोगी। तुमनेअपनी मौत कोसात दिन दूरदेखा। अबबताओ, तुमनेसात दिन मेंआनेवाली मौतको देखकरकितनी बारदारू पिया ?”
“एकबार भी नहीं।“
“कितनीबार क्रोधकिया ?”
“एकबार भी नहीं।“
“कितनेलोगों सेझगड़ा किया ?”
“किसीसे भी नहीं।“
“तुमकोसात दिन, छःदिन, पाँच दिन,चार दिन दूरमौत दिखी।जितनी-जितनीमौत नजदीक आतीगई उतना उतनातुम ईश्वरमयहोते गये।संसार फीकाहोता गया। यहतुम्हाराअनुभव है किनहीं ?”
“हाँमहाराज ! मेराअनुभव है।“
“सातदिन मौत दूरहै तो संसारमें कहीं रसनहीं दिखा,भगवान मेंप्रीति बढ़ी,जीवन भक्तिमयबन गया। मेरेगुरू ने तोमुझे सामने हीमौत दिखा दीहै। मैं हररोजमौत को अपनेसामने हीदेखता हूँ।इसलिए मुझेसंसार मेंआसक्ति नहींहै और प्रभु मेंप्रीति है।जिसकी प्रभुमें प्रीति हैउसके साथदुनियाँवालेप्रीति करतेहैं। इसलिएमैं बड़ादिखता हूँ औरतुम छोटेदिखते हो।वरना हम औरतुम दोनों एकही तो हैं।“
अनात्मवस्तुओं मेंमन को लगाया,अनात्म पदार्थोंमें मन कोलगाया तो हमअपने आपकेशत्रु हो जातेहैं और छोटेहो जाते हैं।अनात्मवस्तुओं से मनको हटाकरआत्मा में लगातेहैं तो हमश्रेष्ठ होजाते हैं औरअपने आपकेमित्र हो जातेहैं, महान् होजाते हैं।
नानकतुमसे बड़ेनहीं थे, कबीरतुमसे बड़ेनहीं थे,महावीर तुमसेबड़े नहीं थे,बुद्ध तुमसे बड़ेनहीं थे,क्राइस्टतुमसे बड़ेनहीं थे,कृष्ण भीतुमसे बड़ेनहीं थे,तुम्हारा ही रूपथे, लेकिन वेसब बड़े होगये क्योंकिउन्होंनेअपने आप में,आत्मस्वरूपमें स्थिति की,परमात्मा मेंस्थिति की औरहम लोग परायेमें स्थितिकरते हैं,अनात्मा मेंस्थिति करतेहैं, संसार स्थितिकते हैं इसलिएहम मारे जातेहैं।
अबतब जो हो गयासो हो गया, जोबीत गई सो बीतगई। अब बातसमझ में आ गई।आगे सावधानरहना है। सदायाद रखना हैकि हम सब सातदिन में मरनेवाले हैं।आखिर कब तक ?
हमयोजना बनातेहैं कि कलरविवार है,छुट्टी मनायेंगे,खेलेंगे,घूमेंगे।लेकिन वहरविवार ऐसा भीतो हो सकता हैकि हम अर्थीपर आरूढ़ होजाएँ। सोमवारके दिन हमश्मशान में हीपहुँच जाएँ।मंगलवार केदिनसगे-सम्बन्धीके वहाँ जानेका सोचते हैंलेकिन हो सकताहै कि हम मरघटसे ही मिलनेचल पड़ें।बुधवार को हमविदेश जाने कीतैयारी करतेहैं लेकिन होसकता है किबुधवार के दिनयह शरीरबुद्धू की तरहमुर्दा होकरपड़ा हो।गुरूवार केदिन गुरू केद्वार जाने कासंकल्प कियाहो लेकिन होसकता है कि गुरूवारके दिन गुरूके द्वार केबजाय यम के द्वारही पहुँचजाएँ।शुक्रवार केदिन शुकदेवजीजैसे ज्ञान कोपाने में लगतेहैं कि शूकर-कूकरकी योनियों कीओर जाते हैं,कोई पता नहीं।शनिवार के दिनकिसी की शादीमें आइसक्रीमखाने जाते हैंकिमृत्युशैय्यापर सोते हैंकोई पता नहीं।
सुबहउठो तब सबसेपहलेपरमात्मा कोऔर मौत को यादकर लो। क्यापता कौन सेदिन इस जहाँसे चले जायें।आज सोमवार है ? क्या पताकौन से सोमवारको हम चलेजायें। आज मंगलवारहै ? क्यापता कौन सेमंगलवार को हमविदा हो जायें।मैं सच बोलताहूँ, इन सातदिनों में सेकोई न कोई दिनहोगा मौत का।भगवान कीकसम…।
मौतको औरपरमात्मा कोहररोज अपनेसामने रखोगेतो महान होनेमें देरी नहींहै। मौत को औरपरमात्मा कोसामने रखोगेतो अपने गाँवका साइन बोर्डदेखने काउत्साह होगा।अपने गाँव कास्टेशन आ जायतो तुम चलेजाने, पूछतेमत रहना किमेरा गाँव हैकि तेरा गाँवहै ? तुमचले जाना अपनेगाँव। फलानागया कि नहीं गयाइसका इन्तजारमत करना।